Sirohi बाल विवाह रोकने के प्रयास, स्कूलों पर भी रहेगी कड़ी निगरानी

Sirohi बाल विवाह रोकने के प्रयास, स्कूलों पर भी रहेगी कड़ी निगरानी
 
Sirohi बाल विवाह रोकने के प्रयास, स्कूलों पर भी रहेगी कड़ी निगरानी
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही जैसे ही विवाह के सावे शुरू होते हैं तो सरकार बाल विवाह की रोकथाम व आमजन में जागरूकता को लेकर आदेश जारी करती हैं। बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार समय-समय पर कदम भी उठाती हैं। बाल विवाह की शिकायत करने पर कार्रवाई भी की जाती है, फिर भी कई जगह चोरी छिपे बाल विवाह होते हैं। ऐसे में अब सरकार ने स्कूलों से ही विद्यार्थियों पर निगरानी रखने का निर्णय किया है। बाल विवाह को लेकर विद्यार्थियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

योजना बनाकर करेंगे रोकथाम के प्रयास

गत दिनों बाल अधिकारिता विभाग के शासन सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ था कि स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए और इस बुराई से अवगत कराया जाए। साथ ही कहा कि बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए तैयार कार्य योजना बनाकर कार्य किए जाए। इसके तहत बाल विवाह की सूचना पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, चाइल्ड लाइन तथा ग्राम पंचायत को इसकी सूचना दी जाएगी।

बताएंगे बाल विवाह के दुष्परिणाम

प्रार्थना सभा एवं नो बैग डे पर बाल विवाह एक अभिशाप विषय पर संवेदीकरण का कार्य किया जाएगा। विद्यालय में शिक्षकों के अलावा समय-समय पर स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराएंगे। वाद-विवाद, पोस्टर, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। बाल विवाह की आशंका वाले विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति निश्चित की जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों को विद्यालय में नियमित रूप से आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। संदेहास्पद अनुपस्थिति वाले विद्यार्थियों से मिलकर कारण मालूम किया जाएगा।