Sirohi बेकाबू कार चालक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, 12 लोग घायल

Sirohi बेकाबू कार चालक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, 12 लोग घायल
 
Sirohi बेकाबू कार चालक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, 12 लोग घायल
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही रीको थाना क्षेत्र के चैक पोस्ट पर सोमवार शाम को करीब 4.30 बजे एक बेकाबू कार चालक ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। हादसे में 12 जने घायल हो गए। जिनमें से 8 घायलों को गंभीर हालत में उच्च इलाज के लिए रैफर कर दिया गया। हादसे के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई। रीको थाना क्षेत्र के पुराने आरटीओ चैक पोस्ट पर अम्बाजी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सडक़ किनारे खडे लोगों व बाइक को अचानक चपेट में ले लिया और करीब 100 फीट तक सड़क किनारे लगे ठेले और वहां बैठे लोगों को घसीटा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी व चीख -पुकार मच गई। सड़क पर कार से कुचले लोग और चपेट में आए लोग पड़े दर्द से कराह रहे हुए थे। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो, 108 एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही रीको थाने के एसआई कानाराम सीरवी, हैड कान्सटेबल कैलाश मीणा, ओम प्रकाश विश्नोई, उम्मेदसिंह मौके पर पहुंचे। वहीं अस्पताल में भी हादसे को लेकर अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, पार्षद अमरसिंह, गणेश आचार्य, शिवसेना के लालाराम खारवाल सहित समाज सेवी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तथा घायलों की मदद में जुट गए। अस्पताल प्रभारी डॉ पीएन गुप्ता, डॉ एमएल हिण्डोनिया सहित अस्पताल की टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रोमा सेंटर भेजा। हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए, जिनमें से 8 घायलों को गंभीर हालत में गुजरात ले जाया गया। आरोपी कार चालक झुंझुनू निवासी योगेश (28) पुत्र सुरेश शर्मा जो गुजरात के पाटन में निजी बैंक मैनेजर के तौर कार्यरत है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

सोफिया बानो (32) पत्नी सलमान पठान निवासी सुरपगला, शंकर (25) पुत्र हरचंद गरासिया सियावा, गेना (45) पुत्र नीमा निवासी खापा गुजरात, सकाराम (25) पुत्र मानाराम गरासिया निवासी सियावा, खिमी (35) पत्नी गेनाराम खापा गुजरात, योगेश (55) पुत्र चंदूभाई निवासी कुकरवाडा मेहसाणा, थावरा (25) पुत्र छगन निवासी छपारी, कन्नूभाई (53) पुत्र रणछोड भाई रावल निवासी मेहसाणा, भावना बेन (45)पत्नी सोहन लाल शर्मा, निवासी रीको कॉलोनी, थावरा (25) पुत्र भूराराम गरासिया रेडवाकला, अर्जुन (25) पुत्र बसूरा छापरी, भैरा (23) पुत्र अचलाराम निवास छापरी तेज रफ्तार कार का शिकार होकर घायल हुए। एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे मौके पर- हादसे की जानकारी मिलने पर एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, सीएमएचओ राजेश कुमार, एसडीएम विरमाराम, सीओ अचलसिंह देवडा, शहर थानाधिकारी बलभद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर ड्रिंक एन्ड ड्राइव को लेकर वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।