Tonk यूनानी विश्वविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Tonk यूनानी विश्वविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
 
Tonk यूनानी विश्वविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

टोंक न्यूज़ डेस्क, युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक में शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। यूनानी दिवस के मौके पर यूनानी सप्ताह मनाया जा रहा है, इसके तहत इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का उद्घाटन उप प्राचार्य एवं अस्पताल प्रभारी डॉ. नाजिया शमशाद ने किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता का बहुत महत्व है। खेलों में भी भविष्य संवारा जा सकता है।

मीडिया प्रभारी डॉ. सरफराज अहमद ने बताया कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. खतीब अहमद, डॉ. शाहिद हसन, डॉ. जकी अहमद व डॉ. जीशान अली की देखरेख में हुआ। इसमें क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इसमें इंटर्न, प्रथम प्रोफेसर, द्वितीय प्रोफेसर, तृतीय वर्ष, चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें क्रिकेट में प्रथम प्रोफेसर नवीन, प्रशिक्षु एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। कबड्डी में चतुर्थ वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने बाजी मारी।

ये खेल प्रतियोगिताएं शनिवार को भी होंगी। विजेता टीमों को 11 फरवरी को ग्रीक दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता में मोहम्मद आदिल सीकर, अफजाल, फैज खान, शरीफ, फिरोज, गयासुद्दीन, गुफरान अली, आफताब, मोहम्मद, अमन, मतीन, मोहसिन, हैदर, नावेद, जुबैद, फहीमुद्दीन, मुश्ताक, अमन चौहान, मसूद, मसलूब रहे। शाहरुख, समीर, मकराना, शारिक, नईम, मुदस्सिर, अमन, वालिद, आदिल, आरिफ, वसीम, सरफुद्दीन, मुख्तियार आदि ने भाग लिया।