Pali में खेल ज्ञान परीक्षा के पोस्टर जारी, होगा एग्जाम

Pali में खेल ज्ञान परीक्षा के पोस्टर जारी, होगा एग्जाम
 
Pali में खेल ज्ञान परीक्षा के पोस्टर जारी, होगा एग्जाम

पाली न्यूज़ डेस्क, क्रीड़ा भारती की ओर से 8 दिसंबर को खेल ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को पाली में इसके पोस्टर का विमोचन संयुक्त निदेशक कार्यालय में संयुक्त निदेशक पाली रिछपाल सिंह ने किया। परीक्षा के संबंध में विभाग समन्वयक कमल तिवारी ने बताया- खिलाड़ियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं नागरिकों में खेलों के प्रति अधिक रुचि जागृत करने के उद्देश्य से क्रीड़ा भारती द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन खेल ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस बार भी यह परीक्षा 8 दिसंबर को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का समय 8 दिसंबर को सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है। इसमें कोई भी खेल विद्यार्थी कंप्यूटर लैपटॉप एवं मोबाइल से ऑनलाइन परीक्षा दे सकता है। विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस खेल ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक प्रवीण जांगिड़ को नियुक्त किया गया है। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में सहायक निदेशक चन्द्रेश पाल सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं जिला प्रशासक क्रीड़ा भारती पाली प्रवीण जांगिड़, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं दिव्यांग प्रमुख ओम परमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं योग प्रमुख मुकेश बोहरा उपस्थित थे।