Sriganganagar सूरतगढ़ में पांच साल से फरार स्थाई वारंटी पुलिस हिरासत में

Sriganganagar सूरतगढ़ में पांच साल से फरार स्थाई वारंटी पुलिस हिरासत में
 
Sriganganagar सूरतगढ़ में पांच साल से फरार स्थाई वारंटी पुलिस हिरासत में

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने स्थाई वारंटी गिरफ्तारी अभियान के तहत 5 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ा है। कार्यवाहक थानाप्रभारी रामेश्वरलाल ने बताया कि कांस्टेबल परताराम ज्याणी ने आरोपी सूरतगढ़ निवासी हाकम खां को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि स्थाई वारंटी पिछले 5 वर्षों से अलग-अलग स्थानों पर रहकर पुलिस से छिप रहा था। कांस्टेबल परताराम ज्याणी ने दो अन्य स्थायी वारंटियों गौरव वधवा और संजय सोनी को भी पकड़ा है. ये आरोपी पुलिस को चकमा देकर लगातार गायब भी हो जाते थे.