Sriganganagar ADM ने सरदारपुरा बीका में रात्रि चौपाल में जान समस्याए सुनी

Sriganganagar ADM ने सरदारपुरा बीका में रात्रि चौपाल में जान समस्याए सुनी
 
Sriganganagar ADM ने सरदारपुरा बीका में रात्रि चौपाल में जान समस्याए सुनी

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सूरतगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरदारपुराबीका में एडीएम कन्हैयालाल सोनगरा की अध्यक्षता में मंगलवार को रात्रि चौपाल आयोजित हुई। इसमें एडीएम ने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। एडीएम ने बताया कि ग्रामीणों ने बिजली के ढीले तार, गांव लालपुरा ओढान में रामसरा जाखड़ान से होने वाली पेयजल सप्लाई के लिए नई पेयजल पाइप लाइन डलवाने व समाज कल्याण विभाग की पालनहार योजना का लाभ दिलवाने सहित अन्य प्रकरण प्रस्तुत किए।


एडीएम ने पीएचईडी एईएन अजय सहारण को जानकारी देने को कहा, तब एईएन ने बताया कि नई पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया गया है। डिस्कॉम अधिकारियों ने जल्द ढीले तार कसवाने का भरोसा दिलाया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के युवराज सिंह संधू ने बताया कि गांव में वार्डों में योजना के तहत 3 वार्डों में सर्वे हो गया है। शेष वार्डों में सर्वे कर पात्र लोगों को लाभ दिलवाया जाएगा।

एडीएम सोनगरा ने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का समय पर समाधान करे व केंद्र व राज्य सरकार की देय योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलवाएं। रात्रि चौपाल में डिस्कॉम, पीएचईडी, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, पंजायतीराज, गिरदावर व पटवारी मौजूद रहे।