Sriganganagar माणकासर संविदाकर्मियों ने की स्थायी नियुक्ति की मांग

Sriganganagar माणकासर संविदाकर्मियों ने की स्थायी नियुक्ति की मांग
 
Sriganganagar माणकासर संविदाकर्मियों ने की स्थायी नियुक्ति की मांग

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सूरतगढ़ पंचायत समिति के मनरेगा संविदा कार्मिकों ने महात्मा गांधी मनरेगा योजना के तहत 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके संविदा कार्मिकों को स्थाई नियुक्ति देने की मांग की है। मांग को लेकर संविदा कार्मिकों के प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को सीएम के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार ने राजस्थान सिविल पदों पर संविदा भर्ती नियम 2022 के तहत संविदा कार्मिकों को स्थाई करने के लिए 4966 पदों की स्वीकृति जारी की थी।

इसके चलते 08 मई को राज्य सरकार ने 15 दिन में दस्तावेज सत्यापित कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने के आदेश दिए थे। आरोप है कि एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी संविदा कार्मिकों की रिपोर्ट नहीं भेजी गई। ज्ञापन के अनुसार राज्य सरकार ने 10 जून को रिमाइंडर भेजकर संविदा कार्मिकों के दस्तावेज सत्यापित कर 4 दिन में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक यह रिपोर्ट नहीं भेजी गई है। बीडीओ से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में संविदा कार्मिक कनिष्ठ तकनीकी सहायक गुरदयाल सिंह गोदारा, लक्ष्मी नारायण मीना, लेखा सहायक कविता मीना, डाटा एंट्री सहायक ओमप्रकाश माहर, मुकेश कुमार, सोहन सिंह, अरूड़ सिंह, नवीन कुमार व सहायक कर्मचारी मांगीलाल शामिल थे।