Sriganganagar ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Sriganganagar ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
 
Sriganganagar ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 22ए के ग्रामीणों ने कलेक्टर अवधेश मीना को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि राशन डिपो को गांव 17ए से हटाकर गांव 23 में पुनः संचालित किया जाए तथा गांव 23ए से बरसाती पानी की निकासी कराई जाए। ग्रामीणों ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्राम पंचायत 22ए के गांव 23ए में राशन डिपो संचालित था, लेकिन अब यह राशन डिपो गांव 17ए में स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने सरपंच पर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत 22ए का सरपंच गांव 17 का निवासी है तथा वह प्रभावशाली है। इसी कारण उसने राशन डिपो को गांव 17ए में स्थानांतरित करवा दिया है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि गांव 17ए की जनसंख्या गांव 22ए व 23ए से काफी कम है तथा गांव 23ए के ग्रामीणों को गांव 17ए से राशन लाने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती है तथा ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि गांव 23 ए की आबादी के चारों ओर इंटरलॉक सड़क बनाई गई है जो काफी ऊंची है। सड़क ऊंची होने के कारण बरसात के पानी की निकासी नहीं हो पाती और बरसात का पानी गांव में ही जमा हो जाता है। बरसात का पानी जमा होने के कारण पूरे गांव में गंदगी फैली रहती है, जिससे भयंकर बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गांव में बरसात के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है।