Sriganganagar युवा मित्रों ने काली दिवाली मनाने का निर्णय लिया
श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सरकार द्वारा 5000 युवा मित्रों को हटा दिया था जिसके कारण से पिछले 72 दिनों से युवा मित्र जयपुर में आंदोलन कर रहे हैं। जिस आंदोलन में अनूपगढ़ के 13 युवा मित्र भी शामिल है। युवा मित्रों की बहाली नहीं होने पर युवा मित्रों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है।
अनूपगढ़ के युवा मित्रों ने बताया कि सरकार के द्वारा उनकी बहाली नहीं की गई है और इस कारण से वह बेरोजगार हो चुके हैं। बेरोजगार होने के कारण उन्होंने काली दीपावली मनाने का निर्णय लिया है।
मोनू स्वामी ने बताया कि अनूपगढ़ के 13 युवा मित्र भी पिछले 72 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और अनूपगढ़ के युवा मित्र भूख हड़ताल भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी के कारण उन्हें घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है इसलिए इस बार दीपावली खुशियों के साथ नहीं मना पा रहे हैं। मोनू स्वामी ने बताया की अनूपगढ़ युवा मित्रों ने जयपुर में आंदोलन कर रहे संगठन के आह्वान पर काली दीपावली मनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में सरकार ने सकारात्मक आश्वासन देने का निर्णय लिया था और आचार संहिता के बाद पुनः बहाल करने का आश्वासन भी दिया गया था। उसके बाद भी सरकार ने हम बेरोजगारों की एक नहीं सुनी जिसको लेकर अभी उम्मीद थी कि सरकार दीपावली से पूर्व सभी के घरों में दीपक जलाने का काम करेगी और सभी को रोजगार लौटने का काम करेगी परंतु आज तक किसी भी प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।