Kota हार्ट वाइज आर्ट फॉर हार्ट ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता में निजी और सरकारी स्कूलों के छात्र लेंगे हिस्सा

Kota हार्ट वाइज आर्ट फॉर हार्ट ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता में निजी और सरकारी स्कूलों के छात्र लेंगे हिस्सा
 
Kota हार्ट वाइज आर्ट फॉर हार्ट ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता में निजी और सरकारी स्कूलों के छात्र लेंगे हिस्सा

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा हार्ट वाइज सोसाइटी की ओर से कोटा में बड़े हेल्थ इवेंट वॉक-ओ-रन की घोषणा के बाद इससे संबंधित गतिविधियां शुरू हो गई है। 9 फरवरी 2025 को होने वाले वॉक ओ रन के तहत शहर के स्कूलों में ड्राइंग एंड क्विज कॉम्पिटिशन करवाए जाएंगे।  7-8 फरवरी को हेल्थ एक्सपो होगा, जिसमें स्वास्थ्य और वॉक‘-ओ-रन इवेंट के तहत अलग-अलग आयोजन होंगे। हार्ट वाइज आर्ट फॉर हार्ट ड्राइंग एण्ड क्विज कम्पीटिशन की घोषणा गुरुवार को सीबीएसई सहोदय कॉम्पलेक्स के स्कूलों के प्रिंसिपल की मीटिंग में की गई।

दिसंबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में होगा क्विज

हार्ट वाइज इंटर स्कूल क्विज कांटेस्ट दिसंबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में जूनियर व सीनियर स्तर पर आयोजित किया जाएगा। क्विज का पहला राउण्ड ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों का होगा। इसके बाद हर स्कूल के टॉप-4 स्टूडेंट्स दूसरे राउंड में भाग लेंगे जो कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगा। विजेता स्कूल को वॉक ओ रन के हेल्थ एक्सपो में पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन से जुड़े हिमांशु अरोड़ा व डॉ.नकुल विजय ने बताया- वॉक-ओ-रन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए। इंटर स्कूल कॉम्पिटिशन कक्षा 5 से 8 व कक्षा 9 से 12 तक दो भागों में होगा। हार्ट वाइज सोसाइटी की ओर से स्कूलों में ड्राइंग शीट का वितरण किया जाएगा। हर स्कूल में दोनों समूह से 3-3 बेस्ट ड्राइंग को स्कूल विजिट कर हार्ट वाइज टीम की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।दिसंबर महीने में होने वाली इस गतिविधि के दौरान मोटिवेशनल सेशन भी होगा, जिसमें हार्ट वाइज लाइफ स्टाइल को लेकर मोटिवेट किया जाएगा। हर स्कूल की श्रेष्ठ 6 पेंटिंग को 7-8 फरवरी 2025 को होने वाले एक्सपो में प्रदर्शित की जाएगी। इसके साथ ही टॉप-5 पेंटिंग को मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।