Udaipur सहित संभागभर के ब्लड बैंकों में अचानक आई कमी, मरीज परेशान

Udaipur सहित संभागभर के ब्लड बैंकों में अचानक आई कमी, मरीज परेशान
 
Udaipur सहित संभागभर के ब्लड बैंकों में अचानक आई कमी, मरीज परेशान

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर बढ़ती सर्दी के बीच अस्पतालों में अजीब तरह का संकट सामने आ गया है। मरीजों को ए-पॉजिटिव ब्लड नहीं मिल रहा है। उदयपुर सहित संभागभर के ब्लड बैंकों में अचानक ए-पॉजिटिव ब्लड की कमी आ गई है। ऐसे में मरीजों की जान पर बन रही है और इस ग्रुप के ब्लड के लिए तिमारदार भटक रहे हैं। अकेले एमबी हॉस्पिटल में अभी करीब 15 ऐसे मरीज हैं, जिन्हें तुरंत ही ए-पॉजिटिव ब्लड की जरुरत पड़ रही है। इनमें प्रसूताएं और हादसों में घायल हुए लोग भी शामिल है।

अमूमन सालभर में एक बार अप्रेल-मई के दरमियान ब्लड बैंकों में रक्त की कमी रहती है। लेकिन, इस बार नवम्बर में ए-पॉजिटिव ब्लड की अचानक कमी हो गई है। यह कमी आरएनटी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में ही नहीं, बल्कि उदयपुर के अन्य संस्था संचालित और निजी मेडिकल कॉलेजों के ब्लड बैंकों में भी सामने आई है। पता चला है कि पिछले 2-3 दिन से सभी जगहों पर ए-पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं है। अस्पतालों में भर्ती खून की जरुरत वाले मरीजों के परिजन इस ग्रुप की जरुरत पडऩे पर भटक रहे हैं। वे सरकारी से लेकर निजी ब्लड बैंकों तक चक्कर काट रहे हैं। ब्लड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में वे ए-पॉजिटिव ग्रुप का रक्तदाता ढूंढऩे के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर रहे हैं।

संस्थाएं कर रही अपील

भाजपा आपदा राहत विभाग प्रदेश संयोजक डॉ. जिनेंद्र शास्त्री ने बताया कि ए-पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं होने पर तिमारदार मदद मांग रहे हैं। संस्था के माध्यम से ए-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे रक्तदान करने पहुंचे।इन दिनों उदयपुर ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर के ब्लड बैंकों में ए-पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उदयपुर में कमी के चलते चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर-बांसवाड़ा आदि जिलों के सरकारी ब्लड बैंकों से ए-पॉजिटिव ब्लड मंगवाने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां भी उपलब्ध नहीं हो पाया।