Bikaner आरटीई में प्रवेशित बच्चों के भौतिक सत्यापन के लिए दलों का किया गठन
सात दिन में करनी होगी ऑनलाइन रिपोर्ट
जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से गठित दलों को उन्हें आवंटित विद्यालय का निर्धारित समय में सत्यापन करना होगा। संबधित विद्यालय की ओर से आरटीई पोर्टल पर भौतिक सत्यापन की तिथि से 7 दिवस में सत्यापन दल की रिपोर्ट ऑनलाइन करनी होगी। विद्यालयों से रिपोर्ट अपलोड करने के 15 दिवस में कार्यालय स्तर पर मिलान किया जाएगा। सत्यापन दल का अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी होगा। एक दल को अधिकतम 3 स्कूलों का भौतिक सत्यापन करना होगा।
ये करना होगा निरीक्षण दलों को
निरीक्षण दलों को दुर्बल वर्ग, असुविधाग्रस्त समूह, प्रवेश कैचमेंट एरिया, आयु, एंट्री कक्षा तथा आवेदन के साथ लगे दस्तावेजों की जांच, निशुल्क सीट पर प्रवेश की ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया तथा सभी निशुल्क प्रवेशित बच्चों के आधार नंबर ऑनलाइन प्रविष्ट किए गए हैं या नहीं, आदि की जानकारी अपनी रिपोर्ट में देनी होगी। सत्यापन दलों को आरटीई में प्रवेशित बच्चों के सत्यापन के अलावा इंदिरा शक्ति पुनर्भरण योजना के तहत 9 से 11 तक अध्ययनरत बालिकाओं तथा मुख्यमंत्री बालक पुनर्भरण योजना में कक्षा 9 व 10 में अध्ययनरत बालकों के वास्तविक रूप में अध्ययनरत होने तथा पोर्टल पर बालक बालिकाओं के जनाधार अपलोड होने की जांच भी करनी होगी।
विशेष सत्यापन दलों का होगा यह काम
जिला शिक्षा अधिकारी विशेष सत्यापन दलों का गठन करेंगे। ये विशेष दल सत्यापन दलों से सत्यापित स्कूलों में से जिले में विद्यालयों की संख्या का 1 फीसदी या 20 स्कूलों का ( इनमें से जो भी अधिक हो) का पुन: निरीक्षण कर सत्यापन करेंगे। यदि भिन्नता पाई जाती है, तो विशेष दल संशोधित सत्यापन रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी के लॉगिन से अपलोड करेंगे।