Jaipur सोलर पावर स्टोरेज प्लांट व पीएम सूर्य घर योजना को लेकर केंद्र गंभीर

Jaipur सोलर पावर स्टोरेज प्लांट व पीएम सूर्य घर योजना को लेकर केंद्र गंभीर
 
Jaipur सोलर पावर स्टोरेज प्लांट व पीएम सूर्य घर योजना को लेकर केंद्र गंभीर

जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर  केंद्र सरकार राजस्थान में सोलर पावर स्टोरेज प्लांट, पीएम सूर्य घर योजना व स्मार्ट मीटर को कार्यों को लेकर गंभीर है। प्रधानमंत्री के सलाहकार तरुण कपूर ने मंगलवार को ऊर्जा विभाग व बिजली निगमों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और इन कार्यों की प्रोग्रेस में तेजी लाने के निर्देश दिए है। कपूर ने प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र की योजनाओं, रिन्युएबल परचेज ऑब्लिगेशन की स्थिति और सोलर प्लांट को लेकर डवलपर्स की परेशानियों को लेकर भी बात की है।

Jaipur: पीएम कुसुम योजना में सोलर प्लांट स्थापित करने की राह हुई आसान |  Jaipur: The path to setting up a solar plant under the PM Kusum scheme has  become easier

इसके साथ ही अक्षय ऊर्जा में काम कर रहीं बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। मीटिंग में ऊर्जा विभाग के एसीएस आलोक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश में निवेश और भविष्य के विकास के विजन को लेकर पीएम मोदी के सलाहकार तरुण कपूर ने राजस्थान का दौरा करके मुख्य सचिव सुधांश पंत और दूसरे अधिकारियों के साथ भी बैठक ली। इस दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट्स को लेकर रोडमैप बनाने को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ है। प्रदेश में सोलर एनर्जी प्रोत्साहन के लिए पावर स्टोरेज प्लांट को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है, ताकि पश्चिमी राजस्थान में स्टोरेज किया जा सके।