Ajmer सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी में पृथ्वीराज रोड की हालत बदतर

Ajmer सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी में पृथ्वीराज रोड की हालत बदतर
 
Ajmer सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी में पृथ्वीराज रोड की हालत बदतर
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी को स्मार्टसिटी बनाने का दावा करने वाले महकमों के आला अधिकारी अब सड़क पर नहीं एलिवेटेड रोड से यात्रा कर रहे हैं। हकीकत तो आमजन को ही पता है कि किस तरह वे गांधी भवन से नसियां तक दुपहिया व चार पहिया वाहन चलाकर लाते हैं। पृथ्वीराज रोड के हालात इतने बदतर हैं गड्ढों में वाहनों के धंस कर लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।अजमेर के प्रमुख मार्ग गांधी भवन से कचहरी रोड के हालात से तो सब रू-ब-रू हैं लेकिन गांधी भवन से पृथ्वीराज मार्ग एवं नसियां तक सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हैं। रेलवे स्टेशन के गांधी भवन छोर पर गेट के सामने नाले पर लगाए गए फेरो कवर नाले से करीब आधे फीट ऊपर निकले हुए हैं। गफलत में दुपहिया वाहन चालक इससे गुजर कर चोटिल हो रहे हैं।

जीपीओ के सामने गहरे गड्ढे : जीपीओ के सामने दोनों छोर की सड़क के बीचोंबीच आधे फीट गहरे गड्ढे हैं। मंगलवार को भी एक ई रिक्शा पलटते हुए बचा। यहां एक्टिवा व स्कूटर के पहिए अंदर धंसने से दुपहिया वाहन चालक भी गिर रहे हैं।

हाथीभाटा गली के मुहाने पर खुला चार फीट गहरा गड्ढा : हाथीभाटा गली के मुहाने पर बैंक के सामने करीब 4 फीट गहरा गड्ढा खुला पड़ा है। ना तो इसे पत्थर की पट्टी से ढंका गया है ना कोई संकेतक लगा रखा है।

यहां हालात और खराब : कोतवाली से पहले एवं एलिवेटेड की उतरती भुजा के पास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। ऐसे ही हालात नसियां से फव्वारा सर्कल तक हैं।

1.5 किमी सड़क क्षतिग्रस्त

10,000 से अधिक दुपहिया वाहन चालकों की आवाजाही प्रतिदिन

40,000 लोग प्रतिदिन हो रहे प्रभावित

5000 से अधिक ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा का संचालन