Sriganganagar में चित्रकला प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से चालू होगी

Sriganganagar में चित्रकला प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से चालू होगी
 
Sriganganagar में चित्रकला प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से चालू होगी

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ रोड स्थित श्री मनोकामना सिद्धि गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में बुधवार को चार दिवसीय गणेश जन्मोत्सव का विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया है। गणेश चतुर्थी के पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी "गणेश जन्मोत्सव" बुधवार को शाम 5 बजे ध्वजा पूजन के साथ विशेष पूजा अर्चना कर शुरू किया गया। ध्वजा पूजन के मुख्य यजमान जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव व आर्या यादव थीं। इसके साथ श्री बजरंग बाल संकीर्तन मण्डल के सदस्यों द्वारा भगवान गणेशजी के भजन गाकर उनकी महिमा का गुणगान किया गया।

इसके बाद चार दिवसीय अखण्ड जाप अष्ट विनायक सब सुख दायक, रिद्धि सिद्धि के दातार गणपति नमो नम: ... शुरू हुआ। जोकि निरंतर चार दिन चलेगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्याम जैन ने बताया कि इस कड़ी में अग्रसेन चौक से पैदल ध्वजा यात्रा नाचते-गाते निकाली गई। जोकि शाम 6 बजे मंदिर परिसर पहुंची। ग्रुप द्वारा 51 ध्वजाएं भगवान गणेश जी को अर्पित की गई। इस पैदल ध्वजा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं शामिल हुए। इस दौरान यात्रा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने फूलों व इत्र से स्वागत किया।

गणेश जन्मोत्सव के दूसरे दिन 5 सितंबर गुरुवार को मंदिर समिति की महिला विंग की संयोजक लक्ष्मी बंसल, सरिता टांटिया व मीरा जैन की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 5 सितम्बर को ही दोपहर 12 बजे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।