मोटरसाइकिल चोरी कर मॉडिफाई करके पहचान मिटा देते

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बुधवार काे वाहन 6 वाहन चोरों काे गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने इन 6 बदमाशों के पास से चोरी की 11 बाइक बरामद की है। बदमाशों ने बाइक काे बेचने के लिए इंजन व चेसिस नम्बर बदल दिए थे..........
 
मोटरसाइकिल चोरी कर मॉडिफाई करके पहचान मिटा देते

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बुधवार काे वाहन 6 वाहन चोरों काे गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने इन 6 बदमाशों के पास से चोरी की 11 बाइक बरामद की है। बदमाशों ने बाइक काे बेचने के लिए इंजन व चेसिस नम्बर बदल दिए थे। साथ ही एक बाइक के पार्टस अलग-अलग कर दिए थे।

सीसीटीवी के आधार पर हुई पहचान

डीसीपी कावेंद्र सागर सिंह ने बताया कि आरोपी विनोद कुमार मीना निवासी मंडावरी दौसा, मुकेश मीना, स्नेह कुमार, वैद खां निवासी गंगापुर सिटी, साहित खां निवाई-टोंक और योगेन्द्र मीना को गिरफ्तार किया गया है। कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह और सावन को बदमाशों के बारे में सूचना मिली. इसके बाद थाना अधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में टीम गठित की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. परिवादी पितराम मीना की बाइक 23 जुलाई को गौरव टावर के पास से चोरी हो गई थी। इसकी रिपोर्ट जवाहर सर्किल थाने में दर्ज कराई गई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान की गई.

बाइक को संशोधित करने से पहचान मिट जाती है

एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनियां ने बताया कि आरोपी मुकेश मीना और विनोद मीना बाइक चोरी करने के बाद बाइक को अपने दोस्त दोपहिया वाहन चालक साहिल और वैद खान को मॉडिफाई करने के लिए दे देते थे. ताकि कोई बाइक को पहचान न सके। इसके बाद स्नेह मीना और योगेन्द्र उर्फ ​​योगेश बाइक का इंजन और चेसिस नंबर बदल देते थे। इस तरह वे फर्जी इंजन नंबर और चेचिस नंबर वाली बाइक 8-10 हजार रुपये में बेच देते थे. आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद करने के साथ ही खुला इंजन, चेसिस और डाई, हथौड़ी व हथौड़ी भी बरामद की गई है।