Jhalawar में चोरों ने मकानों के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात चुराए

Jhalawar में चोरों ने मकानों के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात चुराए
 
Jhalawar में चोरों ने मकानों के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात चुराए

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, जिले के उपखंड क्षेत्र में चोरियां रूकने का नाम ही नहीं ले रहे है। उपखंड के निकटवर्ती गांव बैसार में बुधवार रात को अज्ञात जनों ने मकान में प्रवेश कर लाखों के जेवरात चुरा ले गए। बैसार निवासी भैरूलाल मेघवाल ने बताया कि बुधवार रात को मकान में सो रहे थे तभी 2 से 3 बजे करीब अज्ञात जनों ने घर में प्रवेश कर अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने का हार, मंगलसूत्र, पायजेब, कानों के टॉप्स सहित करीब 4 लाख के जेवरात चुरा ले गए। वारदात के दौरान कमरे में उसका पुत्र कुलदीप मेघवाल सो रहा था तथा कमरे बाहर भी 6 से 8 सदस्य सोए हुए थे।

इसके बावजूद चोरी की वारदात का किसी को पता नहीं लग पाया। सुबह उठे तो अलमारी का लॉकर टूटा मिलने पर जेवरात गायब मिले। इस संबंध में गुरूवार को खानपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया। जबकि भैरूलाल के समीप ही राजेन्द्र मेघवाल के मकान में भी बक्से का ताला तोड़कर चांदी की पायल सहित चांदी के जेवर चुरा लिए। समीप ही हंसराज चौधरी के की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी राशि चुरा ले गए। वहीं बिरधीलाल राव के मकान की कुन्दी तोड़कर अन्दर प्रवेश करते समय जाग हो जाने पर अज्ञात जने भाग छूटे। थानाधिकारी सत्यनारायण मालव ने गुरूवार को बैसार गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया। गांव में आसपास एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से फिलहाल कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है। इसके बाद झालावाड़ से एफएसएल की टीम ने आकर भी साक्ष्य जुटाए।