Pali खिवांदी-बांकली बांध से कल खुलेगी तीसरी पाण, 6 दिन चलेगी

Pali खिवांदी-बांकली बांध से कल खुलेगी तीसरी पाण, 6 दिन चलेगी
 
Pali खिवांदी-बांकली बांध से कल खुलेगी तीसरी पाण, 6 दिन चलेगी

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली खिवांदी-बांकली बांध जल वितरण कमेटी की बैठक उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय में हुई। जवाई नहर खंड सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया कि उपखंड अधिकारी एवं संगम अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सहायक अभियंता ने खिवांदी-बांकली बांध में उपलब्ध पानी की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि बुधवार को बांध का गेज 3.20 फीट है । जिसकी ग्रॉस कैपेसिटी 27.26 एमसीएफटी है। इसमें से डेड स्टोरेज 6.61 एमसीएफटी कम करने से लाइव स्टोरेज 20.65 एमसीएफटी रहता है।

एसडीएम द्वारा संगम अध्यक्ष एवं सभी काश्तकारों को सिंचाई के लिए उपलब्ध जल एवं अन्य विषय पर अपनी बात रखी। इस दौरान एसडीएम कुम्हार ने कहा कि जल का बंटवारा इस प्रकार हो कि टेल से हेड तक सभी काश्तकारों को उसके हिस्से का पानी मिल सके। इसको लेकर बैठक में उपस्थित संगम अध्यक्ष एवं अन्य काश्तकारों ने एक राय होकर नहर खुलने की शुक्रवार सुबह 10 बजे तय कर तीसरी पाण दिए जाने पर सहमति बनी। जिसमें तीन गांव के सभी काश्तकारों को पूरा पानी मिले इसको लेकर टेल से हैड तक तीन-तीन दिन की एक पाण दिए जाने की सहमति बनी। तीन दिन पहले टेल बाद में 3 दिन हैड पर पानी दिया जाएगा।