Chittorgarh श्री सांवलिया जी में मतगणना का तीसरा चरण पूरा,14.84 करोड़ रुपए

Chittorgarh श्री सांवलिया जी में मतगणना का तीसरा चरण पूरा,14.84 करोड़ रुपए
 
Chittorgarh श्री सांवलिया जी में मतगणना का तीसरा चरण पूरा,14.84 करोड़ रुपए

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में मंगलवार को तीसरे राउंड की काउंटिंग हुई। मंगलवार को 2 करोड़ 78 लाख 60 हजार रुपयों की गिनती की गई। अब तक कुल तीनों चरणों में 14 करोड़ 84 लाख 41 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है। काउंटिंग अभी भी बाकी है।सांवरा सेठ की नगरी में हर महीने चतुर्दशी का मेला भरता है। इस दिन भंडार भी खोला जाता है। हर दिन यहां दूर-दूर से भक्तजन अपने सांवरिया के दर्शन करने आते है। इस महीने के चतुर्दशी पर 4 जुलाई को भंडार खोला गया था। पहले दिन 7 करोड़ 70 लाख 41 हजार, दूसरे राउंड में 4 करोड़ 35 लाख 40 हजार और मंगलवार को तीसरे राउंड में 2 करोड़ 78 लाख 60 हजार रुपयों की गिनती पूरी की गई। अभी तक भक्तों की ओर से चढ़ाए गए रुपयों में से 14 करोड़ 84 लाख 41 हजार रुपयों काउंटिंग हो चुकी है। बाकी की गिनती अब बुधवार को की जाएगी।

सोने-चांदी का तोल बाकी

ऑनलाइन, मनीऑर्डर के रूप में मिले रुपए, सोने चांदी का तोल करना अभी भी बाकी है। इस दौरान मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, शम्भू सुथार, श्रीलाल पाटीदार, नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, हरलाल गुर्जर, बैंक कर्मचारी और मंदिर मंडल कर्मचारी मौजूद रहे।