Pratapgarh तस्करी के मामले में कोतवाली के तीन कांस्टेबल निलंबित
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ तस्करी के एक मामले में संदिग्ध को थाने लाने और फिर बिना रोजनामचे में दर्ज कर उसे छोड़ने पर प्रतापगढ़ एसपी ने कोतवाली थाने के तीन कांस्टेबल को निलंबित किया है। कार्यवाहक एसपी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि तीनों कांस्टेबल की जांच भी की जाएगी।एसपी ने बताया कि 31 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्करी के मामले में एक संदिग्ध बस से जा रहा है। इस पर कोतवाली से कांस्टेबल महेंद्र, अमरचंद और प्रद्धुम्न सिंह जीरो माइल चौराहे पर पहुंचे और बस को रुकवाया। इसके बाद ये तीनों उसे थाने ले आए, लेकिन न तो रोजनामचे में रिपोर्ट डाली और ना ही उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। संदिग्ध को करीब दो घंटे तक थाने में बैठाकर छोड़ दिया।
मामले का पता चलने पर एसपी ने तीनों कांस्टेबल से पूछताछ की। इसके बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच डीएसपी हेरंभ जोशी को सौंपी गई है। गौरतलब है कि दस दिन पहले ही प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाने के थानाधिकारी को एसीबी ने आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सरकार ने प्रतापगढ़ के एसपी को एपीओ कर दिया था।