Alwar 9 को शुरू होगी टाइगर मैराथन, आज भूपेंद्र यादव करेंगे रूट का निरीक्षण

Alwar 9 को शुरू होगी टाइगर मैराथन, आज भूपेंद्र यादव करेंगे रूट का निरीक्षण
 
Alwar 9 को शुरू होगी टाइगर मैराथन, आज भूपेंद्र यादव करेंगे रूट का निरीक्षण
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत 9 फरवरी को अलवर शहर में टाइगर मैराथन दौड़ की शुरुआत होगी। इसमें अलवर जिले सहित देश के विभिन्न राज्यों से भी धावक हिस्सा लेंगे। मंत्री यादव बुधवार सुबह 11 बजे टाइगर मैराथन दौड के शुरू वाले प्वाइंट प्रताप ऑडिटोरियम पहुंचकर रूट का निरीक्षण करेंगे। मैराथन प्रताप ऑडिटोरियम से शुरू होगी और अहिंसा सर्किल, परशुराम सर्किल होते हुए दोबारा प्रताप ऑडिटोरियम पहुंचकर संपन्न होगी।

21 किलोमीटर हाफ मैराथन का ये रहेगा रूट : टाइगर मैराथन में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होगी। यहां से भवानी तोप से लेमन ट्री होटल से यू टर्न लेकर वापस भवानी तोप चौराहे से मिनी सचिवालय के सामने से निकलते हुए कटी-घाटी से अहिंसा सर्किल पहुंचेगी और वहां से यह दौड़ अलवर जयपुर मार्ग पर सिल्वर ऑक स्कूल के सामने से और चोर डूंगरी के पास से गुजरते हुए परशुराम सर्किल पहुंचेगी। जहां से यू टर्न लेकर यह दौड़ वापस अहिंसा सर्किल और कटी- घाटी से स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी।

10 किलोमीटर दौड का ये रहेगा रूट : 10 किलोमीटर टाइगर मैराथन दौड़ इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर भवानी तोप सर्किल से लेमन ट्री होटल से यू टर्न लेकर वापस भवानी तोप चौराहे से मिनी सचिवालय और सरस डेयरी के सामने से निकालकर कटी घाटी होते हुए अहिंसा सर्किल पहुंचेगी वहां से यू टर्न लेकर यह दौड़ कटी घाटी और भवानी तोप होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम पर समाप्त होगी।

5 किलोमीटर दौड़ का ये रहेगा रूट

5 किलोमीटर की शक्ति रन दौड़ इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर भवानी तोप चौराहे होते हुए लेमन ट्री होटल से यू टर्न लेकर वापस भवानी तोप सर्किल से सरस डेयरी के सामने से गुजरते हुए कटी घाटी पहुंचेगी जहां से यह दौड़ यू टर्न लेकर सीधे इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी।

2 किलोमीटर पैरा दौड़ का ये रहेगा रूट

2 किलोमीटर टाइगर पैरा दौड़ इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर भवानी तोप होते हुए लेमन ट्री होटल से यू टर्न लेकर वापस भवानी तोप चौराहे से स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी।