Ajmer बाजारों में टमाटर के तेवर तीखे, आलू-प्याज भी चढ़े

Ajmer बाजारों में टमाटर के तेवर तीखे, आलू-प्याज भी चढ़े
 
Ajmer बाजारों में टमाटर के तेवर तीखे, आलू-प्याज भी चढ़े

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर बारिश का मौसम शुरू होते ही सब्जियों के दामों पर असर दिखने लगा है। मंडियों में टमाटर भावों से और सुर्ख हो रहा है। आलू-प्याज के दाम भी तेज हैं।जुलाई में बरसात की शुरुआत के साथ ही सब्जियों पर काफी असर दिखा है। बीते जून में टमाटर के भाव 40 से 50 रुपए किलो थे जो 75 से 80 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। आलू के दाम 35 से 45 प्रति किलो तक वसूले जा रहे हैं। प्याज के दाम भी 40 से 45 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। कई राज्यों में भारी बरसात से सब्जियों के दाम पर असर पड़ा है।

why tomato onion and potato have larger impact on food inflation | खाद्य  महंगाई पर टमाटर, प्याज और आलू क्यों डालते हैं ज्यादा असर - Farmer News:  Government Schemes for Farmers, Successful

टमाटर सबसे ज्यादा तेज

थोक विक्रेता रमेश कुमार ने बताया कि टमाटर के दाम काफी बढ़े हैं। पंद्रह दिन पहले तक टमाटर 600 से 700 रुपए क्रेट था जो बढ़कर 900 से 1000 रुपए तक पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से टमाटर की आवक कम है। स्थानीय फसलों के अलावा दिल्ली और अन्य प्रांतों से टमाटर के ट्रक पहुंच रहे हैं।