Tonk ट्रक चालक की बिजली का झटका लगने से मौत
टोंक न्यूज़ डेस्क, बरोनी थाना क्षेत्र में बिजली के झूलते तारों ने बीती रात एक जने की जान ले ली। यह हादसा बगड़ी से पाया रोड पर हुआ है। हादसे के समय ट्रक चालक रोड किनारे बारिश होने की संभावना से ट्रक पर चढ़कर तिरपाल ठीक कर रहा था। इसी दौरान बिजली लाइन के झूलते तारों की चपेट में आ गया।
बरोनी थाने के हेड कांस्टेबल रामरतन ने बताया कि भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र के ग्राम पोस्ट महरावर के नगला बंशिया निवासी अर्जुन (36) पुत्र रामस्वरूप गुर्जर ट्रक में पीली मिट्टी भरकर बीती रात करीब 8 बजे बगड़ी से प्यावड़ी की ओर जा रहा था। बारिश होने की आशंका के चलते ट्रक को रोड किनारे खड़ा कर वि तिरपाल को ठीक करने ट्रक के उपर चढ़ गया। इस दौरान वहां से गुजर रही बिजली लाइन के तार झुले हुए थे। वह उसकी चपेट में आ गया। करंट के झटके से वह नीचे गिर पड़ा।
इसका पता राहगीरों को लगा। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सआदत अस्पताल में रखवाकर उसके परिजनों को सूचना दी। उसकी पहचान उसके पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हुई। फिर उसके परिजनों को सूचित किया। मध्य रात को परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।