Dungarpur राजस्थान विद्युत तकनीकी कार्मिकों का टूल-डाउन प्रदर्शन
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क , डूंगरपुर राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के बैनर तले तकनीकी कार्मिकों ने सोमवार को टूल डाउन कर दिए। इसके साथ ही कार्मिकों ने विद्युत लाइनों के रखरखाव के साथ ही उपभोक्ताओं की विद्युत फॉल्ट दूर करने के कार्य का बहिष्कार कर दिया है। कार्मिकों ने नारेबाजी करते हुए निगम के कार्यवाहक सहायक अभियंता के समक्ष रोष भी जताया।कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष खेमराज यादव ने बताया कि जिले में विद्युत लाइनों के रखरखाव एवं फॉल्ट दूर करने का कार्य ठेके पर दे रखा है। इसके बावजूद निगम पांच माह से तकनीकी कर्मचारियों से काम करवा रहा है।
तकनीकी कर्मचारियों ने एक सितंबर से कार्य एफआरटी टीम से ही करवाने की मांग को लेकर टूल डाउन कर दिया है। इस दौरान भरत कटारा, केशव खराड़ी, धनराज प्रजापत, राजेंद्र यादव, महेंद्रसिंह वर्मा, मुकेश, नरेंद्र गोयल, सुरेश धमलात, लोकेश जादू, गंभीर पंचाल, लालशंकर, भुपेश, हंसराज मौजूद थे। यादव ने बताया कि तकनीकी कर्मचारी हड़ताल पर नही है। तकनीकी कार्मिक बकाया बिलों की रिकवरी करना, मीटर बदलना, रीडिंग लेना सहित अन्य काम कर रहे हैं। कर्मचारियों ने केवल लाइनों के ठीक के कार्य को बंद किया है। ठेकेदार ने एफआरटी में 30 कार्मिकों की जगह केवल 18 कार्मिक लगा रखे हैं। निगम को कमेटी गठित कर जांच करनी चाहिए।