Sirohi माउंट आबू में रिमझिम बारिश में सैलानियों ने लिया आनंद

Sirohi माउंट आबू में रिमझिम बारिश में सैलानियों ने लिया आनंद
 
Sirohi माउंट आबू में रिमझिम बारिश में सैलानियों ने लिया आनंद

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में सोमवार को भी धुंध छाई रही। सोमवार सवेरे से ही धुंध छाने से वाहन चालकों को लाइटें जलाकर ही वाहन चलाने पड़े। हरियाली की चादर ओढ़े वादियों के मनभावन नजारे सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करते रहे। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होने से सवेरे आठ बजे तक बीते 24 घंटे में सात मिलीमीटर बारिश हुई। यहां अब तक कुल 142.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी। पर्यटकों ने सवेरे वातावरण में घुली ठंडक के बीच सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए मौसम का आनंद लिया। अधिकतम तापमान दूसरे दिन भी 25 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस का उछाल आने से तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।