Karoli बाजारों में ट्रैफिक जाम बन गई आम समस्या, शहरवासी परेशान
Karoli बाजारों में ट्रैफिक जाम बन गई आम समस्या, शहरवासी परेशान
Nov 26, 2024, 17:05 IST
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली शहर के बाजारों में बदहाल हो रही यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है। शहर के विभिन्न मुख्य बाजारों में बाइकों का जमावड़ा आमजन पर भारी पड़ रहा है। वर्षों से चली आ रही इस परेशानी के समाधान को लेकर जिम्मेदार अधिकारी गंभीर नहीं है। न यातायात पुलिस इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रति गंभीर है और न ही प्रशासन पार्किंग को लेकर गंभीरता दर्शा रहा है। नतीजतन शहरवासी परेशान हैं। सोमवार को दोपहर एक बार फिर पंचायती मंदिर के सामने के बाजार में जाम लग गया, जिससे राहगीरों-वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू हो सका। असल में शहर में पार्किंग व्यवस्था का अभाव है। इसके चलते शहर के विभिन्न बाजारों में लम्बे समय से सड़कों पर बाइकों का जमावड़ा यातायात को बाधित किए हुए है।
स्थिति है कि सर्राफा बाजार, अनाज मण्डी, सदर बाजार, कपड़ा मार्केट, फूटाकोट, चौधरी पाड़ा क्षेत्र सहित विभिन्न बाजारों में सड़क पर सुबह से शाम तक मोटरसाइकिलों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके चलते आवागमन बाधित होता है। ऐसे में जाम लगने की नौबत आती है। प्रतिदिन शहर के किसी न किसी बाजार में जाम लगना आम बात हो गई है। लोगों का कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए शहर में पार्किंग की दरकार है।इधर यातायात प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पूरी तरह प्रयास कर रहे हैं।