Hanumangarh राजकीय महाविद्यालय के 5 रेंजर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न
Hanumangarh राजकीय महाविद्यालय के 5 रेंजर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न
Sep 3, 2024, 18:00 IST
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ जंक्शन की गाइड इकाई की रेंजर टीम ने राजकीय कन्या कॉलेज में रेंजर का चयन किया।
प्राचार्य डॉ. मोहन लाल गोस्वामी के दिशा निर्देशन में रेंजर लीडर रेखा चौधरी ने कॉलेज की 05 छात्राओं का रेंजर टीम में चयन कर किया था। रेंजर खुशमीत कौर, कोमल, पूजा, कोमल, इंदु ने 29 अगस्त से 2 सितंबर तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। छात्रों ने शिविर में ध्वज शिष्टाचार, ड्रिल, शिविर कला, प्राथमिक उपचार, गांठें लगाना, लेशिक, स्काउट इतिहास, मैपिंग सीखी।