Udaipur प्रयागराज के नजदीकी स्टेशनों की ट्रेनें भी फुल, 15 दिन तक वेटिंग पीरियड

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर से प्रयागराज तक जाना अब भी मुश्किल डगर है। प्रयागराज तक चलने वाली साप्ताहिक अनन्या एक्सप्रेस तो फुल है ही साथ ही आसपास के 200 किलोमीटर के दायरे में जाने वाली 3 अन्य ट्रेनों में भी वेटिंग चल रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने में अब भी परेशानी हो रही हैं। उदयपुर से प्रयागराज तक केवल एक ट्रेन अनन्या एक्सप्रेस चलती है। वह भी सप्ताह में एक दिन ही है। इसके अलावा गत माह रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन चलाई थी। उदयपुर-कोलकाता-उदयुपर आवागमन करने वाली अनन्या एक्सप्रेस गाड़ी संया 12316-12315 प्रयागराज तक चलती है। इधर, प्रयागराज के 200 किलोमीटर के दायरे में उदयपुर-पाटलिपुत्र-उदयपुर गाड़ी संया 19669 और 19670 हमसफर एक्सप्रेस, उदयपुर-कामाया-उदयपुर कविगुरु एक्सप्रेस गाड़ी संया 19615-19616 और उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर गाड़ी संया 19601-19602 साप्ताहिक रेलगाड़ियां चलती है। जो प्रयागराज के 200 किलोमीटर के दायरे में अलग-अलग स्टेशनों से होकर गुजरती है। उदयपुर के श्रद्धालुओं ने इन ट्रेनों में भी टिकट बुक करवा लिए हैं। ऐसे में इन गाड़ियों में भी अभी वेटिंग चल रही है।
जयपुर से स्पेशल ट्रेनें, संचालन कल से
रेलवे ने जयपुर से महाकुंभ के लिए स्पेशन ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। ऐसे में यदि अन्य ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा तो जयपुर से चलने वाली 5 जोड़ी स्पेशन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं। गुरुवार से स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। आसानी से सफर कर सकेंगे। महाकुंभ जाने वालों की बढ़ती संया को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। ट्रेनें 6 से 24 फरवरी के बीच चलेंगी।
संचालन का समय
● गाड़ी संया 09725 जयपुर से 6 फरवरी 5.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 7.45 बजे धनबाद पहुंचेगी।
● वापसी में गाड़ी संया 09726 धनबाद से 8 फरवरी को रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 3.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।