Sawai madhopur जिले के त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से रणथम्भौर दुर्ग और त्रिनेत्र गणेश मन्दिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. कुशाल यादव व उप जिला कलेक्टर अनिल चौधरी मौजूद रहे।
पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव व SDM अनिल चौधरी ने पौधा लगाकर की। त्रिनेत्र गणेश मन्दिर ट्रस्ट के प्रधान सेवक हिमांशु ने बताया कि मंदिर परिसर के आस पास 1100 पौधे लगाकर गणेश वाटिका विकसित की जाएगी। जहां त्रिनेत्र गणेश मन्दिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को छाया-पानी की व्यवस्था की जाएगी। महंत बृजकिशोर दाधीच व संजय दाधीच के अनुसार मंदिर के आस पास पीपल, बरगद, नीम, आम, जामुन, कटहल, करोंज, बील, केरी, सीताफल, आंवला, गुलर समेत फुलवारी लगाई गई है।
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान मिशन बीट प्लास्टिक के रूपसिंह मीणा की टीम और बजरंग दल के नगर अध्यक्ष नरेश सिंधी की टीम ने श्रमदान किया। इस दौरान कलेक्टर यादव ने कहा कि लक्खी मेले से पूर्व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग सम्पूर्ण बंद हो। पौधरोपण कार्यक्रम के बाद कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और SDM अनिल चौधरी ने मंदिर ट्रस्ट के उत्तराधिकारी निकुंज दाधीच और हिमांशु गौतम से आगामी समय में लगने वाले त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की।