Pali सड़क के गड्डो से परेशान लोगों ने फिर लगाया नया गांव रोड पर जाम
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में खस्ताहाल नया गांव सड़क को दुरुस्त करने की मांग को लेकर एक बार फिर बुधवार को क्षेत्र के व्यापारियो ंऔर लोगों ने नया गांव चौराहे पर हाइवे जाम कर दिया। गुस्साएं क्षेत्रवासियों ने आस-पास की गलियों में भी रास्ता रोक लिया। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। 10 दिन में खस्ताहाल सड़क को दुरुस्त करने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। तब जाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।
25 करोड़ के बजट में बनी नया गांव सड़क और जोधपुर रोड सड़क की हालत बरसात के बाद से खस्ताहाल है। खास कर नया गांव सड़क की। उड़ती धूंल और खस्ताहाल सड़क से इस रास्ते से गुजरने वाले लोग खासे परेशान है। बुधवार को क्षेत्रीय पार्षद विक्रमपालससिंह और तालिब अली के नेतृत्व में क्षेत्र के व्यापारियों और लोगों ने नया गांव चौराहे पर रस्सा बांधकर रास्ता जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। इसके साथ ही नया गांव पेट्रोल पम्प के पीछे से मिशन स्कूल की तरफ जाने वाला रास्ता भी वाहन रखकर जाम कर दिया। ऐसे में लोगों को आने-जाने में परेशानी होनी लगी और वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर सीओ सिटी जितेन्द्रसिंह मौके पर पहुंचे। इधर टीपी नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची सीओ सिटी ने लोगों ने समझाइश की लेकिन वे रास्ता खोलने को लेकर राजी नहीं हुए। आखिरकार नायब तहसीलदार और नगर परिषद अधिकारी मौके पर पहुंचे। अगले 10 दिन में सड़क को दुरुस्त करने के आश्वासान पर लोग धरने से उठने को राजी हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गुस्साई महिला ने बाइक्स गिराकर जाम हटाया और निकल गई
नया गांव पेट्रोल पम्प के पीछे की तरफ से मिशन स्कूल की तरफ जाने वाले रोड पर भी लोगों ने बाइक्स रखकर जाम लगा दिया। ऐसे में लोग परेशान हो गया। नया गांव के इंद्र विहार में रहने वाली सुनिता वैष्णव ने जाम में खड़े-खड़े परेशान हो गई तो उसने लोगों को बाइक्स हटाने के लिए कहां। नहीं हटाई तो उसने खुद तीन-चार बाइक को धक्का देकर गिरा दिया और स्कूटी लेकर निकल गई।