Sawai madhopur राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और पिकअप में टक्कर
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, टोंक-चिरगांव 552 राष्ट्रीय राजमार्ग पर जीनापुर गांव के पास शनिवार सुबह एक ट्रक व पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया। हालांकि पिकअप व ट्रक चालक दोनों बाल-बाल बच गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने दौड़कर पिकअप चालक को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि जीनापुर गांव से गुजर रहे 552 राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गंभीरा मोड के पास हाईवे मार्ग का आधा हिस्सा पानी में डूबा रहता है।
ऐसे में सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक गड्ढे के डर से अपने वाहनों को पानी से निकालते हैं। शनिवार सुबह भी टोंक की ओर से आ रहा पिकअप चालक व सवाई माधोपुर की ओर से जा रहा ट्रक चालक मोड़ पर अपने वाहनों को पानी से निकालने का प्रयास करते समय अचानक आमने-सामने आ जाने से टक्कर हो गई। घटना के दौरान पिकअप का अगला हिस्सा ट्रक में फंसने से पिकअप बीच में से पिचक गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर जलभराव के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की समस्या से वे कई बार पंचायत प्रशासन को अवगत करा चुके हैं तथा पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध करने की बात कह चुके हैं, लेकिन न तो हाईवे वाले और न ही पंचायत प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है।