Bharatpur बयाना उपखंड में बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत

Bharatpur बयाना उपखंड में बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत
 
Bharatpur बयाना उपखंड में बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, बयाना उपखंड के गुढ़ा डांग गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आई दोनों भैंसें गुढ़ा डांग गांव निवासी दिनेश गुर्जर पुत्र धर्म सिंह की थी। यह हादसा उस समय हुआ जब ये भैंसें रोजाना की तरह जंगल में चरने गई थी। पीड़ित ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। दोनों दुधारू भैंसों की कीमत करीब 1.75 लाख रुपए थी और इस परिवार की आजीविका का जरिया पशुपालन व दुग्ध उत्पादन बताया जाता है।

इस आकस्मिक हादसे ने पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ ला दिया है। आपको बता दें कि 29 जून को डांग क्षेत्र के जैसोरा गांव में भी इसी तरह आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन भैंसों की मौत हो गई थी। किसान यूनियन नेता सुरेंद्र सिंह कंसाना ने सरकार से पीड़ित पशुपालक परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।