Ajmer शहर में चेन स्नैचिंग की एक ही दिन में दो वारदात

Ajmer शहर में चेन स्नैचिंग की एक ही दिन में दो वारदात
 
Ajmer शहर में चेन स्नैचिंग की एक ही दिन में दो वारदात
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर   चंदवरदायीनगर सियाराम नगर में सोमवार दोपहर अपने घर के बाहर सफाई कर रही महिला के गले पर बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारा। महिला के शोर मचाने पर राहगीर ने चेन स्नैचर को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार चंदवरदायीन नगर सियाराम नगर निवासी पुष्पा कंवर शेखावत अपने घर के बाहर सफाई कर रही थी। तभी बाइक पर आए दो युवकों ने उनके गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र का लॉकेट तोड़ लिया। पीड़िता ने शोर मचाया तो सामने से आ रही कार सवार युवक व राहगीर ने बाइक सवार युवकों को दबोच लिया। आरोपियों से पुष्पा कंवर का लॉकेट बरामद हो गया। भीड़ ने सबक सिखाने के बाद उन्हें रामगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया। देर शाम तक पीडिता की ओर से मामले में शिकायत नहीं दी गई। पुलिस ने आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

वारदातें खुलने की उम्मीद: थानाप्रभारी रमेन्द्र सिंह खींची ने बताया कि आरोपियों से शहर में लूट की अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। उनसे पड़ताल की जा रही है।शहर में सक्रिय चेन स्नैचर गिरोह ने सोमवार रात आदर्शनगर खनिज नगर में वारदात अंजाम दी। बाइक सवार चेन स्नैचर घर के बाहर टहल रही वृद्धा के गले से 2 तोले की सोने की चेन तोड़ ले गए। आदर्शनगर थाना पुलिस पीड़िता की शिकायत पर चेन स्नैचर गिरोह की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार आदर्शनगर खनिज नगर निवासी उर्मिला तिवाड़ी (60) सोमवार रात खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही थीं। तभी बाइक सवार दो युवक तेजी से उसके पास आए। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनके गले पर झपट्टा मारा। आरोपी 2 तोला वजनी सोने की चेन तोड़कर ले गया। सूचना पर आदर्शनगर थाना पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक बाइकर्स अंधेरे में भाग निकले। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कराकर चेन स्नैचर की तलाश शुरू कर दी।