Jaipur आबादी भूमि को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, मचा बवाल

Jaipur आबादी भूमि को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, मचा बवाल
 
Jaipur आबादी भूमि को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, मचा बवाल

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर कस्बे में दो पक्ष उस समय आमने-सामने हो गए जब स्थानीय पंचायत आंधी द्वारा गठित टीम के सदस्य कस्बे स्थित चावंड माता मंदिर के सामने स्टेट हाइवे से लगती बेशकीमती लगभग 1000 वर्ग गज खाली पड़ी पंचायत की खसरा नंबर 134 आबादी भूमि की नाप जोख करने पहुंचे।एक पक्ष ने अपना पुराना कब्जा बताते हुए विरोध किया, तो दूसरे पक्ष ने आबादी भूमि का हवाला देते हुए पंचायत के क्षेत्राधिकार में बता कर नाप जोख कर नक्शा बनाने की बात कही। मामला बढ़ता देख पुलिस प्रशासन व आला अधिकारियों को सूचना दी गई। वृत्ताधिकारी जमवारामगढ़ सहित तीन थानों की पुलिस, तहसीलदार आंधी, विकास अधिकारी आंधी ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले जाकर मामले का हल निकालने के लिए कहा। 4 घंटे की वार्ता के बाद पंचायत प्रशासन, विकास अधिकारी के मार्फत उपखंड अधिकारी के द्वारा नियमानुसार पुलिस जाब्ते प्राप्त कर उक्त भूमि की नाप किए जाने तथा नाप होने तक किसी भी पक्ष द्वारा उक्त भूमि में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने की बात पर सहमति होने पर विवाद शांत हुआ।

वृत्ताधिकारी जमवारामगढ़ प्रदीप कुमार ने बताया कि उक्त जमीन संबंधित दोनों पक्ष अपने-अपने दस्तावेज लेकर संबंधित कार्यालय में या फिर न्यायालय में अपना-अपना पक्ष रखने के लिए स्वतंत्र हैं। उक्त जमीन के संबंध में किसी को भी क्षेत्र का माहौल खराब करने या कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।वहीं आंधी विकास अधिकारी रमेश चंद मीणा का कहना है कि आबादी भूमि ग्राम पंचायत के क्षेत्राधिकार में आती है ग्राम पंचायत द्वारा गठित वार्ड पंचों की कमेटी नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई करेगी।