Udaipur रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट के मामले में दो युवक गिरफ्तार

Udaipur रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट के मामले में दो युवक गिरफ्तार
 
Udaipur रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट के मामले में दो युवक गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर रेजीडेंट डॉक्टर से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी देबारी की पहाड़ियों में छिपे थे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा। इस दौरान एक बदमाश ने भागने की कोशिश की लेकिन गिर। उसका पैर भी टूट गया। मामला उदयपुर के हाथीपोल थाना इलाके का है।थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया- आरोपी मोहम्मद अमान उर्फ लक्की उर्फ माया और मोहम्मद साहिल रजा उर्फ मुर्गा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ डॉ. सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र किरोड़ीलाल गुर्जर निवासी नादौती गंगापुर सिटी हाल रेजीडेंट डॉक्टर एमबी हॉस्पिटल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

डॉक्टर की कार के आगे लगी दी थी स्कूटी

रिपोर्ट में बताया कि वह और उसके साथी डॉक्टर कार में सवार होकर हिम्मत बालाजी मंदिर के सामने से घुमकर हॉस्पिटल जा रहे थे। तब स्कूटी सवार दो बदमाश रॉन्ग साइड से आए। डॉक्टर ने उन्हें टोका तो स्कूटी सवार ने कार के सामने आकर स्कूटी आड़ी लगा दी। दोनों बदमाश बहस करने लग गए। ड्राइवर सीट पर डॉ. अनूप बैठे हुए थे और उनकी तरफ कार का आधा कांच खुला था। स्कूटी सवार ने उन पर धारदार हथियार से वार कर दिया। बचाव में डॉ. अनूप ने दाहिना हाथ आगे किया तो हाथ की हथेली पर चोट लगी। इसके बाद दोनों बदमाश भाग गए। पुलिस ने अब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।