Udaipur बिजली गिरने से गर्भवती महिला समेत 2 की लोगों की दर्दनाक मौत

Udaipur बिजली गिरने से गर्भवती महिला समेत 2 की लोगों की दर्दनाक मौत
 
Udaipur बिजली गिरने से गर्भवती महिला समेत 2 की लोगों की दर्दनाक मौत

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर जिले के ऋषभ देव तहसील के पास शुक्रवार की शाम को बिजली गिरने से अलग-अलग इलाकों में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र के कोजावाड़ा और परेड़ा गांव हुई।ग्रामीणों के अनुसार शाम करीब चार बजे मौसम बदला और बिजली गिरने से कोजावाड़ा में 12 साल का गजेंद्र पुत्र नेमा मीणा की मौत हो गई। गजेंद्र गाय और बकरी लेकर जंगल में गया था और यह घटना हो गई।
इसी प्रकार परेड़ा निवासी कैलाश कुंवर पत्नी अजीत सिंह (25) भैंस चराने गई हुई थी कि बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। यहीं नहीं पास ही भैंस पर भी बिजली गिरी जिससे उसकी भी मौत हो गई। बताते हैं कि महिला गर्भवती थी। दोनों का पोस्टमॉर्टम ऋषभदेव में कराया गया।

उदयपुर जिले के ऋषभदेव तहसील में शुक्रवार शाम को दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

ओगणा में तीन इंच बारिश

इधर, बीते चौबीस घंटे में उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र के ओगणा में तीन इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जयसमंद, केजड़, बावलवाड़ा में एक-एक इंच तो ऋषभेदव में पौन इंच बारिश हुई। जल संसाधन विभाग ने उदयसागर और स्वरूपसागर के दो-दो गेट अभी खोल रखे है।