Udaipur डांगी समुदाय की खेलकूद प्रतियोगिता 12 से होगी शुरू

Udaipur डांगी समुदाय की खेलकूद प्रतियोगिता 12 से होगी शुरू
 
Udaipur डांगी समुदाय की खेलकूद प्रतियोगिता 12 से होगी शुरू

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, डांगी सेवा संस्थान के बैनर तले डांगी खेल संघ द्वारा 37वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक कानपुर खेड़ा स्थित रॉयल स्टेडियम पर आयोजित होगी। इसमें कबड्डी,वॉलीबॉल और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित होगी। 14 जनवरी को समापन समारोह होगा जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

वल्लभनगर विधायक और खेल संघ के अध्यक्ष उदयलाल डांगी ने बताया कि डांगी समाज के ऐसे पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे जिससे पूरा समाज खुश है और उनके स्वागत के लिए आतुर है। डांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश समाज के लिए भी प्रेरणादायक होगा जिससे समाज के युवा प्रेरित होंगे ।समाजजनों को गांव गांव पीले चावल और पत्रक देकर लोगों को कार्यक्रम में आने का आमंत्रण भी दिया जा रहा है।

आयोजक सदस्य गेहरीलाल डांगी और रमेश डांगी ने बताया कि रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा जिसमें मुख्य अतिथि मावली विधायक पुष्कर डांगी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, सरस डेयरी चेयरमैन डालचंद डांगी और पूर्व विधायक दलीचंद डांगी होंगे।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री और विशिष्ट अतिथि उदयपुर सांसद डा. मन्नालाल रावत होंगे। अध्यक्षता वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी करेंगे।

समापन समारोह में उदयपुर जिले के साथ ही सलूंबर,डूंगरपुर,बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़,प्रतापगढ़ सहित कई जगहों से समाजजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।