Udaipur सनातन बोर्ड व मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Udaipur सनातन बोर्ड व मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
 
Udaipur सनातन बोर्ड व मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, वल्लभनगर सनातन बोर्ड व मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त करने की मांग को लेकर विप्र फाउंडेशन तहसील वल्लभनगर की ओर से राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।देहात जिला महासचिव प्रेम शंकर रामावत ने बताया कि सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड का गठन व सनातन धर्म के सभी मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विगत दिनों तिरूपति बालाजी मंदिर में तिरूपति प्रसादम में उजागर हुए कथित मिलावट होने को सनातन धर्म के लिए बड़ा आघात बताया और विरोध प्रकट करते हुए भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न होने की मांग की गई।

इस मौके पर जिला संरक्षक मोती लाल भट्ट, तहसील अध्यक्ष भगवती लाल मेनारिया, महासचिव डाल चन्द नागदा, मांगी लाल सिंघावत, संरक्षक महेश जोशी, उपाध्यक्ष सोहन लाल मेनारिया, कोषाध्यक्ष छगन मेनारिया, सचिव मांगीलाल लुणावत, मोहन लाल मेरावत, अम्बा लाल रुपावत, सह सचिव खूबी लाल मेनारिया, वल्लभनगर नगर अध्यक्ष राजकुमार, तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष घनश्याम मेनारिया मौजूद थे।