Udaipur देवस्थान विभाग ने तीर्थयात्रियों के लिए निकाली लॉटरी,15 स्थानों का करेंगे भ्रमण

Udaipur देवस्थान विभाग ने तीर्थयात्रियों के लिए निकाली लॉटरी,15 स्थानों का करेंगे भ्रमण
 
Udaipur देवस्थान विभाग ने तीर्थयात्रियों के लिए निकाली लॉटरी,15 स्थानों का करेंगे भ्रमण

उदयपुर न्यूज़ डेस्क , उदयपुर देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज तीर्थ यात्रियों के प्राप्त आवेदनों में से लॉटरी निकाली गई। चयनित यात्रियों के नाम देवस्थान विभाग की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। आज सुबह कलेक्ट्री में उदयपुर के एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने ऑनलाइन लॉटरी निकालकर उदयपुर जिले के 1307 वरिष्ठ नागरिकों का चयन किया। इसमें 218 वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित एवं 1089 यात्री रेल के जरिए यात्रा करेंगे।

उदयपुर में तीर्थ यात्रियों की लॉटरी निकालते एडीएम दीपेंद्र सिंह राठौड़

15 तीर्थ स्थलों पर ले जाएंगे

सहायक देवस्थान आयुक्त जतिन गांधी ने बताया कि रेल यात्रियों के लिए चयनित वरिष्ठ नागरिकों को उनके द्वारा आवेदन में चयनित तीन तीर्थ स्थान में से एक तीर्थ स्थान पर यात्रा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 तीर्थ स्थान में प्रमुख रूप से रामेश्वरम, तिरुपति, गंगासागर, वैष्णो देवी, द्वारकापुरी आदि शामिल हैं। इन 1307 यात्रियों के लिए देवस्थान विभाग को उदयपुर जिले के लिए कुल 5358 आवेदन हुए थे। इनमें से चयनित यात्रियों को तीर्थ स्थान की यात्रा कराई जाएगी। इसमें च​यनित यात्री अपना नाम देवस्थान विभाग की साइट पर जाकर ई देवस्थान में जाकर देख सकते है। इसके लिए वे अपना जनाधार नंबर/आधार नंबर/मोबाइल नंबर से अपने चयन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।