Udaipur तीन दिन बाद भी नहीं हुई युवती के शव की शिनाख्त

Udaipur तीन दिन बाद भी नहीं हुई युवती के शव की शिनाख्त
 
Udaipur तीन दिन बाद भी नहीं हुई युवती के शव की शिनाख्त

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  नेशनल हाईवे-27 पर भादवीगुड़ा के पास पीर बावजी व विजयबावड़ी चौराहा के पास झाड़ियों में मिले एक युवती के शव की तीन दिन बाद भी पहचान नहीं हो सकी है। थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि युवती का शव सरकारी एमबी हॉस्पिटल में डी-फ्रीज में रखा है।युवती कौन और कहां की निवासी है, उसके साथ क्या हादसा हुआ। इस बारे में पुलिस को फिलहाल कुछ पता नहीं लगा है। आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालकर और आसपास पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। हालांकि मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

गले व चेहरे पर मिले थे चोट के निशान

थानाधिकारी ने बताया कि हाईवे के पास एक नाली में एक युवती का शव रविवार दोपहर मिला था। युवती ने कुर्ती व लेगी पहन रखी थी। उसके गले व चेहरे पर चोट के निशान से थे। चेहरा खून से सना था। सूचना पर गोगुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया।युवती के परिजनों को सूचना पहुंचाने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतका के फोटो व हुलिए आदि के बारे में सूचना पोस्ट की। पुलिस ने बताया​ कि संभवतय युवती के शव को शनिवार रात को यहां फैंका गया होगा। दूसरे दिन यह बॉडी मिली। युवती की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है। पैरों में जूते-चप्पल नहीं थे और बॉडी के आसपास भी कोई सामग्री नहीं मिली।