Udaipur में करें नए साल का स्वागत, देश में 16वीं सबसे बेहतरीन जगह

Udaipur में करें नए साल का स्वागत, देश में 16वीं सबसे बेहतरीन जगह
 
Udaipur में करें नए साल का स्वागत, देश में 16वीं सबसे बेहतरीन जगह

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, अगले माह दिसंबर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उदयपुर देश में 16वीं सबसे बेहतरीन जगह है। ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल ट्रेवल ट्राइंगल ने देश में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए 25 टॉप डेस्टिनेशन के नाम जारी किए हैं। इनमें पुष्कर ने देश में तीसरी रैंक, जैसलमेर ने 17वीं और जयपुर ने 23वीं रैंक हासिल की।पोर्टल ने लिस्ट जारी करते हुए उदयपुर के लिए लिखा कि लेकसिटी प्राकृतिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। यह नए साल का जश्न मनाने के लिए देश में सबसे अच्छी जगहों में से एक है। शहर में नए साल पर हर जगह विशेष इवेंट होते हैं। इनमें कई थीम पर पार्टी होती है।सर्दियों के दिनों में धूप के बीच यहां की झीलें मोतियों सी चमकने लगती हैं। इससे शहर की सुंदरता कई गुना तक बढ़ जाती है। बता दें कि न्यू ईयर मनाने लिए प्रदेश सहित गुजरात, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, एमपी, यूपी से काफी संख्या में पर्यटक उदयपुर पहुंचते हैं।

पुष्कर-जैसलमेर-जयपुर भी सूची में

रैंक - शहर

1 गोवा

2 ऊटी, कर्नाटक

3 पुष्कर, राजस्थान

4 वाराणसी, उत्तरप्रदेश

5 पुडुचेरी

6 गोकर्ण, कर्नाटक

7 दीव

8 लक्षद्वीप

9 कोडाइकनाल, कर्नाटक

10 तारकली, महाराष्ट्र

11 भीमताल, उत्तराखंड

12 मनाली, हिमाचल प्रदेश

13 कसोल, हिमाचल प्रदेश

14 मैक्लोडगंज, हिमाचल

15 बेंगलुरू, कर्नाटक

16 उदयपुर, राजस्थान

17 जैसलमेर , राजस्थान

18 मुंबई, महाराष्ट्र

19 नई दिल्ली

20 गंगटोक, सिक्किम

21 शिलांग, मेघालय

22 कोलकाता, प. बंगाल

23 जयपुर, राजस्थान

24 हैदराबाद, तेलंगाना

25 कोच्चि, केरल

रिसॉर्ट व लेक साइड होटल में अभी से बुकिंग फुल

न्यू ईयर को लेकर पर्यटकों ने अभी से बुकिंग करना शुरू कर दिया है। एक दिन का पैकेज 30 से 40 हजार रुपए में बुक किया जा रहा है। इसमें पांच सितारा रिसॉर्ट-होटल में स्टे, न्यू ईयर पार्टी आदि शामिल है। बड़े रिसॉर्ट और लेक साइड होटल 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए फुल हैं। इसके साथ विला भी बुक किए जा रहे हैं। 21 से 30 दिसंबर तक शिल्पग्राम महोत्सव का आयोजन होगा। जिसे देखने के लिए हर साल 1.50 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं।