Udaipur तेंदुए ने घर में घुसकर महिला पर किया हमला, मौत
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके केलवो का खेड़ा गांव में लेपर्ड ने मंगलवार सुबह एक महिला को मार डाला। महिला घर के आंगन में अपने बेल को बांध रही थी। तभी लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया। हमले में महिला कमला कुंवर(55) पति उमसिंह सिसोदिया की मौत हो गई।लेपर्ड ने महिला की गर्दन को जबड़े में दबाया और उसे घसीटकर खेत की तरफ ले जाने लगा। तभी आंगन में हो-हल्ला सुनकर घर से मृतका की जेठानी, सास और बच्चे दौड़कर बाहर आए।उनके चिल्लाने पर लेपर्ड महिला को वहीं छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। महिला के गले में गहरा घाव होने उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी सुन आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर वन विभाग और गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।
जहां पुजारी को मारा, उससे 1 किमी दूर की है ये घटना
एक दिन पहले भी बड़गांव थाना क्षेत्र के राठौड़ों का गुड़ा में रात को लेपर्ड ने मंदिर के पुजारी को मार डाला था। लेपर्ड ने पुजारी को घसीटते हुए 150 दूर खेत में ले गया था। राठौड़ों का गुड़ा से केलवों का खेड़ा गांव करीब 1 किमी दूर है।ऐसे में संभावना है कि पुजारी को मारने वाले लेपर्ड ने ही महिला पर हमला किया होगा। इधर गांव में दो दिन में लेपर्ड द्वारा महिला सहित दो जनों की मौत के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।