Udaipur नगरपालिका की बैठक में विधायक के दिखे तीखे तेवर, आपस में उलझे
इन मुद्दों को लेकर रही चर्चा
कैश बुक सही दस्तावेजों को बैठक में लाकर जांचा : विधायक के निर्देश पर बीते 2 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पालिका लिपिक रानू को सदन में रखने के निर्देश दिए। इसके बाद कैश बुक सहित दस्तावेज सदन में लाकर अधिशासी अधिकारी सतीश चंद्र पाटीदार व कानोड़ तहसीलदार रंजीत यादव ने जांचा और किए गए भुगतान को लेकर सवाल-जवाब किए।
पीएचडी की नाकाम व्यवस्था, नहीं मिल रहा पर्याप्त पेयजल: बैठक में बड़ी समस्या जलदाय विभाग की अव्यवस्थाओं को लेकर सामने आई। विधायक ने विभाग के सहायक अभियंता परसराम बिजारणिया को सत लहजे में व्यवस्था के सुधार के निर्देश देते हुए कस्बे में पेयजल को लेकर आ रही समस्या के बारे में जवाब मांगा। कहा कि जिस काम को मार्च-2024 में पूरा होना था, वह अब तक भी क्यों नहीं हुआ। अधिकारी ने जवाब देते हुए क्रिटिकल कार्य बताकर अभी 6 माह और काम चलने की बात कही। पार्षदों ने 15 दिन से पानी नहीं होने की शिकायत की। इस पर जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
पालिका का कर्मचारी ही ठेकेदार के कामों में लगा मिला: नगर में बने सुलभ शौचालय की सफाई नहीं होने को लेकर विधायक ने ठेकेदार को बैठक में बुलाया और कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली। इस पर जो कर्मचारी नगर पालिका में एजेंसी के माध्यम से लगा, वहीं कर्मचारी उक्त ठेकेदार के दस्तावेजों में भी काम करता दिखा। इसके बाद विधायक ने संबंधित अधिकारियों को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
इनकी रही मौजूदगी: बैठक में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता परसराम बिजारणिया, कनिष्ठ अभियंता अश्विन कुमार मीणा, नितिन कुदाल, बिजली विभाग के सहायक अभियंता महेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता गोविंद धाकड़, पार्षद लक्ष्मी लाल ओड़ , कोमल चौधरी, दौलतराम भोई, लोकेश पुरोहित, गोपाल खटीक, नम्रता कुंवर सोलंकी, पारस नागौरी, भवानी सिंह चौहान, प्रकाश लखारा, लाली बाई मेघवाल, दीपक शर्मा, राजकुमारी कामरिया, प्रेम कुंवर चौहान सहित मौजूद रहे।विकास कार्य को गति देने में कुछ देरी हो रही है, लेकिन विश्वास रखें क्षेत्र का पूरा विकास होगा। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। टूटी सड़क का टेंडर हो चुका है, जल्द काम शुरू हो जाएगा। चिकित्सालय के नवीनीकरण के काम को भी गति मिलेगी। कमल वाले तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर 5 करोड़ के काम को लेकर जल्द ही शिलान्यास करेंगे।