Udaipur संविधान दिवस पर 26/11 को शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

Udaipur संविधान दिवस पर 26/11 को शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
 
Udaipur संविधान दिवस पर 26/11 को शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपूर कांग्रेस मीडिया सेंटर, रक्षाबंधन धानमंडी में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने 26/11 में शहीद हुए जवानों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय संविधान दिवस भी मनाया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान की महत्ता और उसके संरक्षण पर चर्चा की गई।

Udaipur संविधान दिवस पर 26/11 को शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने बताया कि ‘26/11 का दिन हमें देश की सुरक्षा और एकता के लिए सतर्क रहने का संदेश देता है। देश के जवानों और निर्दोष नागरिकों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता।’ शर्मा ने भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर बताया कि ‘हमारा संविधान देश की आत्मा है। यह हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने लोकतंत्र और संविधान के आदर्शों की रक्षा करेंगे। शर्मा ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर मुकेश जाट, विष्णु आगाल, जमना गिरी, एजाज पहलवान, कालू सिंह, शंकर लाल चौधरी, निेतेश सर्राफ, नरेश स्वामी आदि मौजूद थे।