Udaipur हरे राम-हरे कृष्ण के जाप के साथ शहर के विकास व कल्याण के लिए आहुतियां दी गईं

Udaipur हरे राम-हरे कृष्ण के जाप के साथ शहर के विकास व कल्याण के लिए आहुतियां दी गईं
 
Udaipur हरे राम-हरे कृष्ण के जाप के साथ शहर के विकास व कल्याण के लिए आहुतियां दी गईं

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर संत अनिल मोदी सेवा ट्रस्ट के साझे में पिछले एक माह से चल रहे 787 घंटे के अखंड विश्व शांति महायज्ञ की रविवार को पूर्णाहुति हुई। निशुल्क महायज्ञ के अंतिम दिन शहर के लोगों ने उदियापोल बस स्टैंड होटल गली स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में उदयपुर शहर के विकास और कल्याण के लिए आहुतियां लगाई। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ज्योतिर्विद डॉक्टर अनिल मोदी ने बताया कि पूर्णाहुति में मुख्य अतिथि विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस.एस. सारंगदेवोत थे।

मुख्य वक्ता सर्व संप्रदाय संत संस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रह्मचारी गुलाब दास, अध्यक्षता संत संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष महंत इंद्रदेव दास थे। विशिष्ट अतिथि बलीचा गादीपति रविंद्र बापू, भाजपा आपदा राहत विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक डॉ जिनेंद्र शास्त्री, उद्यमी आर.एस यादव, राष्ट्रीय कवि राजेंद्र गोपाल व्यास आदि थे।

महाप्रसादी में जुटे शहरवासी, संत-महंतों ने दिया आशीर्वाद

ट्रस्ट की सचिव रेखा मोदी ने बताया कि अंतिम दिन पूर्णाहुति के साथ महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इसमें शहर के लोगों के साथ साध्वी रामगिरि ,महन्त सुंदरदास, महंत अचलाराम, साध्वी चेतन दास, महंत ओमदास भी बतौर अतिथि मौजुद थे। संत अनिल मोदी ने यज्ञ का महत्व बताते हुए हरे राम हरे कृष्ण के उद्घोष के साथ पितृ दोष दूर करने एवं पित्र शांति के लिए आमजन ने आहुतियां लगाई। मोदी ने बताया कि इस तरह के महायज्ञ का आयोजन आगे भी शहर व प्रदेश में करने का लक्ष्य है।