Bundi पर्यटन नगरी जिले में पहली बार पहुंची वंदे भारत ट्रेन, सात मिनट रुकी

Bundi पर्यटन नगरी जिले में पहली बार पहुंची वंदे भारत ट्रेन, सात मिनट रुकी
 
Bundi पर्यटन नगरी जिले में पहली बार पहुंची वंदे भारत ट्रेन, सात मिनट रुकी

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी  पर्यटन नगरी से वियात छोटीकाशी बूंदी में सोमवार से वंदे भारत ट्रेन का ठहराव हुआ। पहली बार बूंदी के रेल्वे स्टेशन पर जैसे ट्रेन आने की आहट लोगों को दूर से दिखी तो मानों ट्रेन की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। 130 किमी प्रति घंटे से रतार से दौडऩे वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई। ढोल-नगाड़े बजने लग गए। वंदे मातरम, भारत माता व ओम बिरला जिंदाबाद के उदघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। उदयपुर से आगरा कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन स्टेशन पर 9 बजकर 16 मिनट पर पहुंची और सात मिनट स्टेशन पर रुकने के बाद 9 बजकर 23 मिनट पर कोटा के लिए रवाना हो गई। इस ट्रेन का संचालन बूंदी में सप्ताह में तीन बार होगा। लोगों की मांग पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से इस ट्रेन का ठहराव बूंदी में सुनिश्चित हुआ। वंदे भारत ट्रेन के आगमन की खुशी में काफी संया में स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

स्टेशन को तिरंगे रंग के गुब्बारे से सजाया गया। ट्रेन के ठहरने पर लोको पायलेट, टीटी सहित अन्य कार्मिकों का होटल फेडरेशन, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने माला पहनाकर साफा बधंवाकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। पूर्व विधायक अशोक डोगरा, सभापति सरोज अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को कोटा के लिए रवाना किया। इस ट्रेन में उदयपुर से बैठकर बूंदी के दो यात्री सपत्नीक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी अमर सिंह पहुंचे। इन्होंने बताया कि ट्रेन पूरी तरह से वातानूकुलित है। अंदर बैठने के बाद एहसास प्लेन की तरह लगता है। यात्रियों के लिए आरामदायक कुर्सी के साथ अलग-अलग बर्थ में सीट की व्यवस्था है। इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, पूर्व जिला अध्यक्ष कुंजबिहारी बील्या,भाजपा नेता रूपेश शर्मा,राकेश बोयत,भाजपा नेता भरत शर्मा, महावीर जैन, ओम धगाल, रामेश्वर मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। स्टेशन प्रबंधक जय सिंह मीणा ने सभी का आभार जताया।

पर्यटक को लगेंगे पंख

वंदे भारत ट्रेन का बूंदी रेल्वे स्टेशन पर ठहराव के साथ ही अब पर्यटक को भी पंख लगेंगे। पहले के रूट चार्ट में बूंदी स्टेशन का नाम नहीं था। शहर के लोग लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले। स्पीकर बिरला के प्रयासों से वंदे भारत ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित होने पर अब बूंदी में पर्यटकों की भी संया बढ़ेगी। साथ ही आगरा से उदयपुर तक आने वाले पर्यटकों को बूंदी की कलाकृतियां देखने का भी अवसर मिलेगा।