शुरू हुई उदयपुर से आगरा के लिए वंदे भारत ट्रेन, वीडियो में जाने क्या रहेगा ट्रेन का शेडूल
उदयपुर न्यूज़ डेस्क !!! आगरा कैंट के लिए उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत सोमवार से हुई। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने सुबह 5:45 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र देपल और चीफ डिपो ऑफिसर लव धाकड़ सहित अन्य रेल अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक, जयपुर जाने वाली वंदे भारत को सप्ताह में तीन दिन घटाकर आगरा तक चलाया जाने लगा है। यह ट्रेन अब सप्ताह में 3 दिन जयपुर और 3 दिन आगरा के लिए चलेगी। रेलवे ने यात्रियों और पर्यटन स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी शुरू की है।
जानिए कब चलेगी और किस स्टेशन पर रुकेगी
यह सोमवार, गुरुवार और शनिवार को आगरा का दौरा करेगी। यह उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह 5:45 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। इसी तरह आगरा कैंट-उदयपुर सिटी ट्रेन आगरा कैंट से दोपहर 3 बजे चलेगी। जो रात 11:45 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह रूट राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।
अब तीन दिन के लिए जयपुर जाएंगे
उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी शुरू होने से उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी वंदे भारत ट्रेन सप्ताह के बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। पहले यह 6 दिन चलती थी. अभी तक खजुराहो एक्सप्रेस ही एकमात्र ट्रेन है जो उदयपुर से आगरा तक प्रतिदिन चलती है। लेकिन वंदे भारत की वजह से यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी.
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!