Karoli स्टोन क्रेशर को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

Karoli स्टोन क्रेशर को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
 
Karoli स्टोन क्रेशर को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली के गुनेसरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। गुनेसरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध स्टोन क्रेशर संचालन का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। - Dainik Bhaskar

सरपंच आकाश सैनी ने आरोप लगाया कि ग्राम अटा ग्राम पंचायत गुणेसरा और गांव गोपालपुर की सीमा में एक अवैध क्रेशर संचालित है। जिसमें प्रतिदिन अवैध ब्लास्टिंग होने के कारण स्कूल, आंगनबाड़ी भवन और घरों में दरारें आ रही हैं। जिससे बच्चे और बुजुर्गों की जान को खतरा बना हुआ है। प्रतिदिन खनन के कारण कई लोगों को टीबी और बीमारियों से ग्रस्त हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन बीमारियों से पूर्व में कई लोगों की मौत हो चुकी है। आरोप है कि क्षेत्र में खनन कर करीब 80-90 फीट गहरी खाई खोद दी। जिसमें जानवर और बच्चों के गिरने का खतरा बना रहता है। मामले को लेकर पूर्व में संभागीय आयुक्त, खनिज विभाग, एसडीएम तहसीलदार, जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने पूर्व में दिए लीज आवंटन को निरस्त करने और कार्रवाई की मांग की है। साथ ही संचालित हॉट मिक्स डाबर प्लांट को भी हटाने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।