Tonk देवली में दूषित पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान

Tonk देवली में दूषित पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान
 
Tonk देवली में दूषित पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान

टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली नगर पालिका मांडल वार्ड नंबर 7 के लोगों ने कॉलोनी में गंदे व दूषित पानी की समस्या बताते हुए बुधवार को उपखंड अधिकारी व सहायक अभियंता कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। बुधवार की सुबह ग्रामीण कार्यालय पहुंचे और बोतलों में आपूर्ति किये गये पानी को दिखाया. यह पानी गंदा, मटमैला और बदबूदार था. जिन घरों में पानी भरने से पहले उसे छानने के लिए कपड़े का इस्तेमाल किया जाता था, वहां इस कपड़े में कचरा भर गया।

कॉलोनी के लोगों ने सहायक अभियंता कार्यालय को बताया कि इस पानी का उपयोग पीना तो दूर किसी अन्य काम में भी नहीं किया जा सकता है. पिछले कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अंकित डाबर, पंकज त्रिपाठी, दिनेश मंगल, विनोद मंगल, संदीप अजमेरा सहित लोग मौजूद रहे। अंबेडकर सर्किल क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गंदा व दूषित पानी की सप्लाई हो रही है, जो रुकने का नाम नहीं ले रही है।