Bhilwara बड़लियास विद्यालय में वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी का आयोजन

Bhilwara बड़लियास विद्यालय में वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी का आयोजन
 
Bhilwara बड़लियास विद्यालय में वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी का आयोजन

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राउमावि बड़लियास में छात्र-छात्राओं ने अपने घर, विद्यालय परिक्षेत्र के आसपास उपलब्ध वेस्ट सामग्री से रचनात्मक सामग्री बनाकर विद्यालय में उनकी प्रदर्शनी लगाई।

अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। वहीं इसे पर्यावरण संरक्षण और स्थायी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य भैरूलाल धाकड़ मौजूद रहे।